४ करोड़ की करीब ८५ कैमरे से लैस सुरक्षा फ़ैल;
माधव ओझा
शिर्डी
शिर्डीवाले साईं के दरबार में आनेवाले भक्तो की सुरक्षा के लिए ४ करोड़ की करीब ८५ कैमरे से लैस सुरक्षा प्रणाली को चकमा देकर साईं की कपड कोटि से करीब ९० हज़ार रुपयों की चोरी कर एक अंजन चोर मंदिर परिसर की कड़ी सुरक्षा घेरा भेद कर उड़न छु होने में कामियाब रहा हैं
कल रात करीब १० से साडे दस बजे के करीब कपड कोटि में जहा साईं को चढ़ावे में आये कपडे,शौल,और कई सारी चीजे जो नीलामी के दाब बचती हैं उनसभी छिजो की बिक्री इस कपड कोटि में होती हैं
साथी ही इस्सी कपड कोटि में साईं के सोने के पेंडल चाँदी के सिक्के भी बेचे जाते हैं यह सारा कीमती सामान और सोना चाँदी यह हो ने के बावजूद यहाँ पर कोई सी सी टी वि कैमरा लगा नहीं हैं इस बात की हैरानी आज प्रशासन और भक्तो को हो रही हैं
कल रात रामनवमी की भीड़ के कारन यह काउंटर करीब ११ बजे तक खुला था ,यहाँ पर १ सुरक्षा कर्मी के साथ २ और लोग ऐसे ३ कर्मी यह अपनी ड्यूटी देते हैं कल ठीक उसी समय यहाँ का सेकुर्टी टोइलेट के लिए और क्लर्क का साथी किसी फाइल को लेकर बगल वाले कमरे में गया तब अकेले क्लर्क को देख चोर ने तह नोट गिरे हैं कह कर क्लर्क का ध्यान बटोरकर उसके कैश काउंटर से करीब ९० हजार रूपए ले कर भागने में कामियाब रहा.
इस मामले में साईं संस्थान शिर्डी पोलिस ठाणे में एफ आय आर करवाई है।