महाराष्ट्र के गुंडे नेता ….और अंधी सरकार
क्या महाराष्ट्र के राजनेता अपने आप को राज्य का मलिक समझने लगे है,या इस बात को भूल रहे के कल ठाणे महापालिका के सदन मे पार्षदों ने आम आदमी को जिस बेरहमी से पिटा है उसे देख या ही कहा जा सकता हैं हम लोगोने गलत लोगो के हाथो सरकार चलने का जिम्मा सोपा है.
जिस मतदाता के वोट ने उन गुण्डे पार्षद को उस सदनमे जनता के नुमयिन्दा बना कर भेजा है वही शख्स आम जनता को उस सदन मे मारपीट करे और सरकार तमाशबीन बने देखती रहे तो यही सवाल उठता है क्या राज्य मे गुंडों का राज चल रहा है
अगर राजनेतिक पार्टियों के नेताओ मैं शर्म बाकि हैं तो आम आदमी को मारपीट करनेवाले उस पार्षद का पद बर्खास्त किया जाये साथी ही उसपर गुंडागर्दी करने और बिना वजह मारपीट करनेका मामला पुलिस द्वारा अदालत मे लेजाया जाय अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें समझ लेना चाहिए की हमारा देश लोकतान्त्रिक सरकार नहीं चला रहा है ……………………………………………………………………..वन्दे मातरम .